
बक्सर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी के बाइक एवम तमंचे संग तीन को किया गिरफ्तार
बीआरएन बक्सर । बक्सर पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अलग अलग स्थानों से तीन चोरों को चोरी की तीन मोटरसाइकिल और गैर कानूनी हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसकी जानकारी शुक्रवार को औद्योगिक थाना परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने दी। उन्होने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी मामले मे इटाढ़ी थानान्तर्गत हकीमपुर गांव के विनोद गुप्ता उर्फ़ विनोद कुमार साह के पुत्र सूरज गुप्ता को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया गया तो उसने पांच से छह बाइक की चोरी करने की बात स्वीकारी।उसके पास से एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। वह पहले भी बाइक चोरी मामले में जेल जा चुका था। उसने दलसागर के वीरा महतो के पुत्र भीम कुमार एवं अशोक प्रसाद के पुत्र अनीश कुमार व शिवम् दुबे को बाइक बेचने की बात पुलिस को बताई। उसके बात की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी शुभम आर्य द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा भीम कुमार के घर पर छापेमारी की गई जहाँ अभियुक्त उपस्थित पाया गया जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तथा उनके मोबाइल की जांच करने पर उसमे देशी कट्टा का फोटो दिखाई दिया। तदुपरांत उनके घर की विधिवत तलाशी ली गई तो पूछताछ के दौरान उनके द्वारा दो देसी कट्टा बरामद किया गया । इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया । इसी क्रम में अनिश कुमार तथा सुरज कुमार गुप्ता के पास से एक-एक (कुल-02) चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई । अनुसंधान के क्रम में ही अनिश कुमार की निशानदेही पर नगर के विश्वामित्र कॉलोनी के स्व. मोहन कुमार राय के पुत्र कृष राय के घर से एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार भीम कुमार के घर से आर्म्स बरामदगी के संबंध में औद्योगिक थाना कांड सं०- 278/24 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है तथा इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान टीम में डीएसपी धीरज कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, विकास कुमार रमन राउत, दिलीप यादव के अलावा नगर एवं औद्योगिक थाना सशस्त्र जवान शामिल रहे।















