
बांग्लादेश मे हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ डुमरांव मे आक्रोश मार्च…
बीआरएन बक्सर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमले के खिलाफ डुमरांव में सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा राजगढ़ चौक से नया थाना तक आक्रोश मार्च निकाला गया। इस दौरान लोग बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे थे। उक्त आक्रोश मार्च नया थाना के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया , जिसका संचालन युवा नेता दीपक यादव ने किया। समाजसेवी ओमप्रकाश भुवन, सुनील सिद्धार्थ , संतोष दुबे, राजीव रंजन सिंह, सतीश चंद्र राय, बिपिन बिहारी सिंह, चुनमुन प्रसाद वर्मा और प्रोफेसर श्याम नारायण राय सहित कई लोगों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उनकी निर्मम हत्याएं हो रही है । यहां तक कि बांग्लादेश की सरकार जिहादी आतंकवाद की गोद में बैठकर हिंदुओं की सुरक्षा का कोई प्रयास भी नहीं कर रही है । वहीं दूसरी तरफ हिंदू की सुरक्षा का आवाज उठाने वाले संत चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी उस सरकार द्वारा कर ली गई है। इससे हिंदू अल्पसंख्यकों में आक्रोश बढ़ गया है। सत्ता परिवर्तन के बाद से ही यहां हिंदू मंदिरों और पूजा स्थलों पर लगातार हिंसा बढ़ी है। नई सरकार जिहादी आतंकवाद की गोद में अपने आप को बैठा रखी है। अंत मे शक्ति राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
उक्त मौके पर अभिषेक चौरसिया ,संटू मित्रा, सुजीत सिंह ,विष्णु शंकर सोनी, अभिषेक रंजन, मुखिया सिंह कुशवाहा ,युवराज सिंह, मींसु सिंह, गोरख ठाकुर ,शुभम सिंह, आतिश वर्मा ,अभिषेक पाठक आदि मौजूद रहे।