
आचार्य शिवपूजन सहाय की 61 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी …
बीआरएन बक्सर । आचार्य शिवपूजन सहाय आयोजक समिति सह कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को सहाय जी के पैतृक गांव उनवांस में उनकी पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता बाल देव सिंह एवं संचालन गोविन्द सिंह एवं अनिल सिंह के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राजपुर के पूर्व विधायक संतोष निराला एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता सह वैशाली जिला के प्रभारी संजय सहाय , प्रदीप दुबे, रामकुमार सिंह चौधरी, विनोद राय , वरिष्ठ कवि श्री धन्नूलाल प्रेमातुर , रामेश्वर वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, अजय सिंह , विन्ध्याचल सिंह, बलवंत सिंह, गोल्ड मेडलिस्ट दीक्षा सिंह, टू बी केयर फाऊंडेशन के सह संस्थापक शैलेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं आचार्य शिवपूजन सहाय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की गई। कार्यक्रम के अंत में आचार्य शिवपूजन सहाय आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद कवि,जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रबुद्ध जन तथा पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम में आयोजक समिति के मुख्य सदस्य अशोक साह , संजय सिंह, श्याम नारायण पाठक, महेन्द्र मिश्रा, राजेश सिन्हा, राजीव रंजन सिंह, मंटू उपाध्याय, सुखदेव राय, सुनील सिंह ,विपिन लाल, राजेश सहाय, विनोद कुमार श्रीवास्तव, बबलू लाल, मथुरा सिंह ,रामसागर सिंह, विनोद शुक्ला,बिट्टू सिंह ,मो० अजहर, भोला सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, सत्यम श्रीवास्तव सहित समस्त समाजसेवी उपस्थित रहे।