
आमने-सामने हुई बाईक की टक्कर में युवक का दर्दनाक मौत
बीआरएन बक्सर । धनसोई -दिनारा मुख्य पथ बिरना-खरवनिया गांव के समीप आमने-सामने हुई बाईक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वही उस पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा हैं। वही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने घायल युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को करीब डेढ़ बजे के समय धनसोई थाना के बिरना-खरवनिया गांव के समीप दो बाईक सवारों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का की पहचान रोहित भुइयां (18 वर्ष) पिता अरविंद भुइयां, रोहतास जिला के ग्राम बडिहा, थाना नासरीगंज के रुप में हुई का निवासी था, जबकि घायल की पहचान बनारसी भुइयां, उम्र करीब 16 वर्ष पिता कामता भुइयां धनसोई थाना के चपटहीं गांव का रहने वाला बताया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि रोहित बाइक से बनारसी के साथ अपनी चचेरी बहन मीना देवी के गांव चपटही जा रहा था। तभी धनसोई-दिनारा पथ पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से उसकी बाईक दूसरी बाइक से टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।