
कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना तिवारी का भव्य स्वागत, ऐतिहासिक जीत का लिया संकल्प
बीआरएन बक्सर । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बक्सर विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने की। उन्होंने मुन्ना तिवारी को फूल-मालाओं और अंगवस्त्र से सम्मानित किया।अपने संबोधन में डॉ. पांडे ने कहा कि पिछले दस वर्षों में विधायक मुन्ना तिवारी ने जो कार्य किए हैं, वे सराहनीय हैं और जनता में उनका मजबूत आधार है। उन्होंने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव में मुन्ना तिवारी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर बक्सर के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे।डॉ. पांडे ने आगे कहा कि महागठबंधन की तीसरी बार ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है। सभी गठबंधन दल एकजुट होकर बिहार और विशेष रूप से बक्सर के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कहा कि बक्सर की भगवान रूपी जनता बाहरी ताकतों को नकार रही है और अपने माटी के सपूत मुन्ना तिवारी को भारी समर्थन दे रही है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कल राजपुर विधानसभा से विश्वनाथ राम और बक्सर विधानसभा से मुन्ना तिवारी नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने समर्पित कार्यकर्ताओं और जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर आशीर्वाद देने की अपील की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भृगुनाथ तिवारी, संजय कुमार दुबे, अनिल उपाध्याय, अभय मिश्रा, रोहित उपाध्याय, अभिषेक कुमार जायसवाल, राजद नगर अध्यक्ष शाहाबाज अख्तर, सुनील पांडे, गुलाब अंसारी, रवि श्रीवास्तव, संतोष सिंह, नीरज सिंह, राजेंद्र ओझा, वीरेंद्र राम, दिवाकर सेठ, किरण जी, बब्बन तुरहा, तुषार यादव, राजू यादव, जसीम अख्तर, सारिक खान, शाहिद सहित हजारों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बक्सर जिला कांग्रेस कार्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा और कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह देखने को मिला।













