
कायस्थ परिवार ने की भगवान चित्रगुप्त की भव्य पूजा
बीआरएन बक्सर । कायस्थ समाज के परंपरागत पर्व चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर बक्सर के कायस्थ परिवार द्वारा जिला कार्यालय में धूमधाम से कलम-दवात की पूजा की गई। भगवान चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा कायस्थ समाज द्वारा ज्ञान और लेखनी के प्रतीक के रूप में धरोहर स्वरूप मानी जाती है।
पूजा का आयोजन कायस्थ परिवार के प्रदेश संयोजक सुमन कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में किया गया, जबकि पूजा विधि-विधान से पंडित निर्मल पंडित के द्वारा सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर “लेखनी कट्निहस्त, चित्रगुप्त नमोस्तुते” के मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कहा जाता है कि भगवान चित्रगुप्त की पूजा से ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि की प्राप्ति होती है। परंपरा के अनुसार, कायस्थ समाज के लोग आज भी सरकंडे की कलम से अपने लेखा-जोखा का हिसाब लिखते हैं, जो इस पूजा का एक विशेष प्रतीक है। कार्यक्रम में कायस्थ समाज के संरक्षक धन्नू लाल प्रेमातुर, वैदेही श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा, सौरभ श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, विजय लाल, विकास श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, छोटे लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समाज की एकता, शिक्षा के प्रसार और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पर बल दिया गया।













