
आईमास कंप्यूटर के छात्र- छात्राओं ने जय श्री राम के नारे के साथ दीपों को किया प्रज्वलित !
राम को जहां त्याग व तपस्या के लिए याद किया जाता है वहीं उनके न्यायपूर्ण शासनकाल को दी जाती है रामराज्य की संज्ञा- राजीव ओझा
बीआरएन व्यूरो , बक्सर।
मेन रोड महावीर- दुर्गा मंदिर में सोमवार की शाम आईमास कंप्यूटर एडुकेशन के द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम मे जय श्री राम के नारे के साथ दीपों को जलाया गया। आईमास कंप्यूटर एडुकेशन के निदेशक राजीव कुमार ओझा ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है। मर्यादापुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र का जन्म अयोध्या मे हुआ था । वे मर्यादा,करूणा,दया,सत्य,सदाचार और धर्म के मार्ग पर चलते हुए प्रजा का कल्याण किये । वे नीति कुशल व न्यायप्रिय राजा के रूप में जाने जाते है। राम को जहां त्याग व तपस्या के लिए याद किया जाता है वहीं उनके न्यायपूर्ण शासनकाल को रामराज्य की संज्ञा दी जाती है। प्रभु श्रीराम के जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण से पूरे देश मे खुशी का माहौल है। इसी क्रम मे संस्थान के छात्र -छात्राओं ने स्वास्तिक व रंगोली बनाकर उसे मिट्टी के दीयों से जगमग कर खुशियां व्यक्त की ।
संकेत कुमार सिंह, अंकिता कुमारी, ईशा कुमारी, अजय कुमार यादव, पलक वर्मा,नीतू राय, कविता सिंह, रुपाली तिवारी, वंदना सिंह, साक्षी कुमारी, विक्की तिवारी, पवन पांडेय, अरविंद कुमार यादव,अंकित उपाध्याय, अभिषेक कुमार शर्मा,पूजा कुमारी व जया कुमारी सहित अन्य ने दीपोत्सव में अपना योगदान दिया। दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के पुजारी राम अवधेश चौबे ने संकट मोचन बजरंग बली की आराधना के साथ किया।