
एसडीएम ने औचक निरीक्षण कर जाना रेफरल अस्पताल का हाल ..
अस्पताल में मौजूद मरीजों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं से हुए रूबरू
भीषण गर्मी को देखते हुए अस्पताल के गलियारे में आवश्यकतानुसार कूलर व पंखे लगाने का निर्देश
सुरक्षा गार्ड की मांग पर तत्काल गार्ड सेड बनाने का फरमान सुनाया
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)।मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा बुधवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया।निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने ओपीडी, ब्लड जांच एवं एक्स – रे घर का जांच किया।इसके बाद उन्होंने आपातकालीन वार्ड में तैनात स्टाफ नर्सों से बात की।वहीं मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं से रूबरू हुए। इसके बाद अस्पताल में सफाई व्यवस्था, शौचालय, पेयजल सप्लाई का जायजा लिया। औषधि स्टोर में एसडीएम ने रजिस्टर से दवाईयों को मिलान किया तो वह ठीक पाया गया।इस दौरान मौजूद स्वस्थ कर्मियों ने एसडीएम को बताया कि जरूरत की दवा उपलब्ध है।रेयर केस में मरीजों को एक दो दवा बाहर से लानी पड़ती है।निरीक्षण के क्रम में रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने एसडीएम को बताया कि जब से लू का प्रकोप शुरू है तब से अब तक लू लगने से 16 मरीज रेफरल अस्पताल में इलाज कराने के लिए आ चुके हैं।वहीं एसडीएम ने अस्पताल की संतोष जनक व्यवस्था को देख खुशी जाहिर की।तथा बेहतरी के लिए कई निर्देश दिए।जिसके तहत उन्होंने सफाई के लिए 2 सफाई कर्मी की ड्यूटी 24 घण्टे अस्पताल में रहने का निर्देश दिया।साथ ही समुचित पेयजल की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे। उमस भरी गर्मी को देखते हुए रेफरल अस्पताल के गलियारे में जरूरत के हिसाब से तत्काल पंखा व कूलर लगाने का निर्देश दिया।वहीं अस्पताल में मौजूद सुरक्षा गार्ड ने एसडीएम से गार्ड के लिए एक सेड बनवाने की मांग की जिसके बाद एसडीएम ने गार्ड सेड का तत्काल निर्माण कराने का निर्देश दिया।