
घनघोर कलियुग का प्रभाव…..बेटे ने ही पिता की सुपारी देकर करवा दी हत्या
1 लाख 60 हजार की दी सुपारी,तीन गिरफ्तार,दो की तलाश जारी
5 अगस्त को मलाई सिंह की अपराधियों ने कर दी थी हत्या
बीआरएन बक्सर।जुर्म की ऐसी दास्तान सामने आई है जिसने पिता-पुत्र के रिश्तों पर काला धब्बा लगा दिया।घटना 5 अगस्त को शहर के कोइरपुरवा मोहल्ला स्थित अंग्रेज कब्रिस्तान के समीप की है जहां कुछ अपराधियों द्वारा हरेराम सिंह उर्फ मलाई सिंह की हत्या कर दी गई।हत्या की इस गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। घर में अक्सर हो रहे विवाद और पिता के आचरण से परेशान होकर पुत्र ने ही एक व्यक्ति को सुपारी देकर हत्या करवा दिया था।पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।मंगलवार को इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी मनीष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बीते 5 अगस्त को रात लगभग 9:50 में नगर थाना को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइरपुरवा मोहल्ले में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। आनन – फानन में जख्मी को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक हरेराम सिंह उर्फ मलाई सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह के फर्दबयान पर 6 अगस्त को अज्ञात के विरुद्ध नगर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया। और उक्त कांड के उद्भेदन हेतु एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।तथा संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने बताया कि गठित टीम के द्वारा मृतक के परिजनों तथा आस-पास के लोगों से पूछ-ताछ एवं तकनीकी साक्ष्यों (टावर डंप) के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर से गोविन्द राउत के पुत्र संजय राउत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।पूछताछ में संजय ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि संजय कुमार सिंह ने अपने पिता को मरवाने के लिए 1लाख 60 हजार रुपए की सुपारी दी थी।संजय राउत ने इस घटना को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश गाजीपुर जिला के असावर गांव के छोटेलाल गोंड के पुत्र सुरेंद्र गोंड एवं लवकुश राय के पुत्र रोहित राय के अलावा नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी मोहल्ला के राजेंद्र प्रसाद के पुत्र अमर कुमार की संलिप्तता बताई है ।उक्त कांड में कुल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य 2 की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।एसपी ने बताया की संजय राउत का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है और होली के दिन भी एक हत्या हुयी थी जिसमे ये शामिल था। साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान 3 मोबाईल, एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। छापेमारी की टीम में एसडीपीओ धीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष नगर संजय कुमार त्रिपाठी, डीआईयू प्रभारी युसुफ अंसारी, के अलावा डीआईयू के मंगलेश कुमार मधुकर, विकास कुमार, नगर थाना के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार समेत डीआईयु टीम बक्सर एवं सशस्त्र बल नगर थाना शामिल रहे।