
ईटाढ़ी के लोहंदी का रहने वाला तस्कर 40 पेटी शराब के साथ दुर्गावती मे गिरफ्तार…
भारी मात्रा में सफारी में लदी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
बीआरएन बक्सर/ दुर्गावती । दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी- तिरोजपुर नहर पथ पर शनिवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने एक सफारी वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।वहीं इस मामले में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा यूपी- बिहार को जोड़ने वाली सीमावर्ती सड़कों पर आए दिन बिहार में प्रतिबंधित शराब को रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की देर शाम क्षेत्र के डुमरी-तिरोजपुर पथ से गुजर रही एक सफारी वाहन को उत्पाद पुलिस द्वारा रोककर जांच की गयी तो वाहन के अन्दर पेटीयो में रखी गयी शराब पाई गई ।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन में शराब के साथ सवार युवक को पकड़ लिया।उक्त पथ इलाके के विभिन्न मार्गो को जोड़ते हुए यूपी की ओर जाने वाले ककरैत घाट पथ को भी आदर्श नुआंव बाजार के निकट मिलाती है। इसलिए इस पथ से भी लोगों का यूपी- बिहार की तरफ से आना-जाना लगा रहता है ।इस संबंध में उत्पाद विभाग की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश कुमार द्वारा बताया गया की शनिवार की देर शाम करीब 6 बजे वाहन सहित शराब के साथ पकड़ा गया युवक जिसकी उम्र लगभग24 वर्षीय मनीष कुमार खरवार बक्सर जिले के ईटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहदी गांव का निवासी है ।40 पेटियों में बंद पकड़ी गई देसी शराब की कुल मात्रा 360 लीटर आंकी गई है। इस मामले में उत्पाद विभाग के अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।