तीन दिनों से गायब इंटर का छात्र … परिजनों ने जतायी अपहरण की आशंका
बीआरएन बक्सर । शहर के समाहरणालय के पास किराए के मकान में अपनी मां के साथ रह रहा एक 17 वर्षीय छात्र हर्षित कुमार सिंह तीन दिनों से गायब है. इस संबंध में उसके परिजनों ने संभावना जताया है कि बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया गया है. लापता छात्र हर्षित धनसोईं थाना क्षेत्र के सुजायतपुर निवासी विपिन सिंह का एकलौता पुत्र है. उसके पिता विपिन सिंह दिल्ली में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. जबकि उनकी पत्नी इंटर में पढ़ रहे बेटा हर्षित को पढ़ाने के लिए समाहरणालय के नजदीक इंडियन बैंक के पास एक किराए के मकान में रहती है. छात्र के पिता विपिन सिंह द्वारा टाउन थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्हें 8 दिसंबर की शाम 7 बजे उनकी पत्नी द्वारा फोन से बताया गया कि बेटा हर्षित अपराह्न 2 बजे से ही गायब है और खोजबीन के बाद कही उसका पता नहीं चल रहा है. उसके बाद 8.30 बजे विपिन सिंह के मोबाइल पर हर्षित ने कॉल कर बताया कि वह देहरादून जा रहा है. मना करने पर हर्षित का कोई जवाब नहीं आया और कॉल डिस्कनेक्ट हो गया. इसके बाद आनन-फानन में दिल्ली से ट्रेन पकड़कर अगले दिन वे बक्सर पहुंचे. पत्नी ने बताया कि हर्षित को अज्ञात लोगों द्वारा बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि लापता छात्र की खोजबीन का प्रयास शुरू हो गया है. उम्मीद है कि उसकी बरामदगी जल्द हो जाएगी.